गौतम बुद्ध नगर - ग्रेटर नोएडा के कस्बा बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज मे मंगलवार को मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एवं जेएफएल द्वारा माइलस्टोन इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के अलावा कई कॉलेज के टीचर्स तथा प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।संस्था की तरफ से आए कलाकारों ने छात्राओं को सेल्फ मैनेजमेंट, सुरक्षा , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या , चिकित्सा आदि पर विभिन्न नाटिका प्रस्तुत की इसको कॉलेज की छात्राओं तथा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि द्वारा काफी सराहा गया संस्था प्रतिनिधि ने बताया कि यह कक्षा 6 , 7 और 8 की छात्राओं के लिए जीवन कुशलता सिखाने का एक मंच है इस तरह के यह आयोजन सूरजपुर , कासना ,दनकौर क्षेत्र में भी करने जा रहे हैं 25 सदस्यों की टीम प्रतिभागी कर रहे हैं।
बताते चलें कि जेएफएल जुबिलिंएट भारत की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी है। जेएफएल का उद्देश्य स्थाई मूल्य को बढ़ावा देने के साथ में समाज में एक प्रभावशाली बदलाव लाना है। कंपनी के तीन मुख्य पिलर है जिनमे शिक्षा ,स्वास्थ्य व रोजगार है । मैजिक बस जीवन कौशल 4000 बच्चो के साथ इस क्षेत्र में आयोजन करा रही है । बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में मैजिक बस के ग्लोबल सीईओ जयंत रस्तोगी ने कहां की आने वाले समय में और अधिक कार्य करने वाली है । नॉर्थ रीजन के डायरेक्टर सुशांता ने मैजिक बस की कार्य प्रणाली एवं जेएलएल के साथ की परियोजना पर चर्चा की। विद्यालय की प्रिंसिपल ममता शर्मा व प्रतिक्षा शर्मा ने मैजिक बस एवं जेएफएल द्वारा चलाई इस योजना में उनके कॉलेज का चयन किया इसके लिए उन्होंने इन लोगों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन दीपक विजयवर्गीय ने किया। विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधियों में अंजलि जैन , प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह पारसोल, रामेश्वर सोलंकी, मुकुट सिंह बौद्ध , रितु गौतम , अजय रानी , कीर्ति अग्रवाल आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ