दादरी। राम कुमार वर्मा पुत्र स्व० राम किशन दास निवासी वार्ड नम्बर 18, शहीद भगत सिंह मार्ग, रेलवे रोड़, दादरी गौतम बुद्ध नगर आगामी निकाय चुनावों में नगर पालिका परिषद दादरी की चेयरमैन पद की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने पर प्रत्याशी बनने के लिए टिकट की दोड में है। रामकुमार वर्मा बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर समाज और देश सेवा के कार्यों में संलग्न रहै है। युवावस्था में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के पश्चात नगर की कार्यकारिणी में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम नगर उपाध्यक्ष और इसके बाद 05 बार नगर महामंत्री का दायित्व सौंपा गया जिसे पूरी लगन से निर्वहन किया गया। तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी में जिला मीडिया प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अवसर मिला, 03 कार्यकाल में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और 02 बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर चुके है। अटल जी की सरकार के दौरान दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रामकुमार वर्मा भाजपा के अनुसांगिक संगठन सरस्वती शिशु मंदिर में कई वर्षों से उपाध्यक्ष और वर्तमान में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और लगन से निर्वहन कर रहै है। पार्टी के प्रति निष्ठा और लगन को दृष्टिगत रखते हुए आगामी निकाय चुनावों में नगर पालिका परिषद दादरी की चेयरमैन पद की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने पर प्रत्याशी बनने के लिए प्रयासरत है।
0 टिप्पणियाँ