-->

छात्राएं भी समाज व देश का भविष्य निर्माता - ममता शर्मा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 दनकौर- सोमवार को कस्बा बिलासपुर स्थित एस डी कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में अपनी सुरक्षा हेतु छात्राओं को स्वयं सुरक्षा प्रदर्शन  दिखाया गया तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए । समापन के मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य ममता शर्मा ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आत्म बल से ही आत्म सुरक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि छात्राएं भी समाज व देश का भविष्य निर्माता है पढ़ाई के साथ साथ वह अपनी सुरक्षा भी स्वयं सुनिश्चित कर सकती हैं क्योंकि इससे उनका स्वयं का भी भविष्य जुड़ा है।प्रशिक्षक व समाज सेवक प्रदीप कुमार  जो कि पिछले 15 दिनों से नियमित रूप से एस डी कन्या इंटर कॉलेज में हर छोटी से बड़ी क्लास के छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा था और उन्हें बताया जा रहा है किसी भी विषम परिस्थितियों में किसी भी अपराधी अथवा हमलावर तथा समाज अथवा देश विरोधी गतिविधियों से किस प्रकार डटकर मुकाबला करके स्वयं को सुरक्षित बचाना है प्रदीप सिंह द्वारा निशुल्क दिया जा रहे प्रशिक्षण कार्य की छात्र एवं उनके अभिभावक त नगरवासी तथा सामाजिक संगठन भी महिला सशक्तिकरण की ओर सराहनीय कदम बता रहे हैं। सोमवार को समापन समारोह अवसर पर बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन अन्य बच्चों के सामने एक मिसाल के रूप में पेश किया जो सच में अद्भुत प्रदर्शन था ।विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने बताया कि आज के परिवेश को देखते हुए लड़कियाँ पढ़ने के साथ साथ नौकरी भी करती है अपना व्यवसाय भी करती हैं अकेले आती जाती है तो उनके संग बहुत सारी ऐसी घटनाएँ होती है जिस के कारण जीवन इतना असुरक्षित हो गया है इस अवसर पर प्रशिक्षण टीम कोच प्रदीप कुमार के साथ उप प्रधानाचार्य प्रतीक्षा शर्मा अजय रानी रितु अग्रवाल विकास के अन्नू हिमांशी अंशिका संजना पूजा गुन गुन दिशा कोमल छवि प्राची आदि बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ