गाजियाबाद थाना कविनगर पुलिस को दिनांक 30-12-2022 को म्रतक महेश पुत्र राजपाल निवासी शास्त्री नगर थाना कविनगर गाजियाबाद की फांसी लगा लेने के कारण म्रत्यु हो जाने के सम्बंध में सर्वोदय अस्पताल से मीमो प्राप्त हुआ मीमो के आधार पर थाना कविनगर पुलिस द्वारा म्रतक महेश के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में म्रतक की म्रत्यु का कारण दम घुटने से म्रत्यु होना आने पर म्रतक के परिजनों को अगवत कराया गया, जिसके पश्चात म्रतक के बड़े भाई जसवंत सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी मकान नम्बर 234 खेड़ा तिसोली पिलखुवा हापुड़ के द्वारा म्रतक की पत्नी कविता व अन्य पर शक जताते हुए थाना कविनगर पर तहरीर देकर मु.अ.स. 1592/22 धारा 302 भादवी पंजीकृत करवाया गया जिसके पश्चात श्रीमान कमिश्नर महोदय गाजियाबाद के द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री निपुण अग्रवाल व श्री क्षेत्राअधिकारी कविनगर श्री रितेश त्रिपाठी को निर्देशित किया गया उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में कविनगर पुलिस द्वारा फोन रिकॉडिंग व वाट्सप चैट व अन्य इलेक्टॉनिक साक्ष्य तथा म्रतक के बच्चो के बयानों के आधार पर म्रतक की पत्नी कविता व उसके प्रेमी विनय शर्मा पुत्र भरत लाल शर्मा निवासी गांव कुड़ीखेड़ा थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर के द्वारा षड्यन्त्र करके म्रतक महेश की हत्या करना पाया गया जिसके पश्चात दिनांक 31-22-022 को अभियुक्ता 1कविता पत्नी स्वo महेश निवासी मकान नम्बर एस जे 50 शास्त्री नगर थाना कविनगर गाजियाबाद व अभियुक्त 2 विनय शर्मा पुत्र भरत लाल शर्मा निवासी ग्राम कुड़ीखेड़ा थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर डायमण्ड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस द्वारा पूछताछ पर बताया कि म्रतक महेश अपनी पत्नी कविता व उसके प्रेमी विनय शर्मा के अवैध सम्बन्धो का विरोध करता था तथा विरोध में अभियुक्ता से आयेदिन गाली गलौज व मारपीट करता था जिस बात से परेशान होकर अभियुक्तो द्वारा षड्यंत्र कर दिनांक 30112022 की रात्रि महेश की तकिये से मुह दवाकर हत्या कर दी गई तथा हत्या को आत्म हत्या बताया। फीलहाल अभियुक्तण के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है जिसके पूर्ण होने पर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ