ग्रेटर नोएडा। स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस में कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की सांस्कृतिक समिति द्वारा 15 दिसंबर 2022 को हुआ । यह प्रतियोगिता हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी तीन भाषाओं में संपन्न हुई जिसमें लॉ के छात्र छात्राओं ने बड़ी ऊर्जस्विता से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. विभावरी, अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. बिपाशा और राजनीति विभाग के फैकल्टी श्री हामिद रसूलवानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को स्कूल के अधिष्ठाता, डॉ. के. के. द्विवेदी, और विभागाध्यक्ष डॉ रमा शर्मा, सहायक प्राध्यापिका के मार्गदर्शन में डॉ.प्रियंका सिंह, सहायक प्राध्यापिका द्वारा संयोजित किया गया। प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ सुमित्रा हुईड्राम, सहायक प्राध्यापिका और डॉ. प्रकाश चंद्र दिलारे, सहायक प्राध्यापक तथा सह संयोजक स्कूल की फैकल्टी श्रीमती करिश्मा टमटा, श्रीमती अनुराधा और सुश्री इश्तिता रही।
अंग्रेजी भाषा की प्रथम विजेता दिया यादव, द्वितिय विजेता शुक्तिज तथा तृतीय विजेता मानसी रही। हिंदी भाषा में प्रथम स्थान इप्शिता तिवारी, द्वितीय स्थान मेधा तथा तृतीय स्थान अदिति सिंह का रहा ।उर्दू भाषा में प्रथम स्थान पर अफनान तथा द्वितीय स्थान पर जुफिशा जैदी रही।प्रतियोगिता का समापन डॉ.प्रियंका सिंह, संयोजक तथा सहायक प्राध्यापिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया।
0 टिप्पणियाँ