गौतम बुद्ध नगर तानाशाही एनटीपीसी के खिलाफ दिनांक 4 दिसंबर दिन रविवार को समय सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक होगी विशाल महापचायत भारतीय किसान परिषद तत्वावधान में आन्दोलन के 33 वे दिन पंचायत की अध्यक्षता महावीर सिंह राणा जी व संचालन मनिंदर भाटी बीडीसी ने किया भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम महापचायत में निर्णय लेंगे किस किस घेराव करना व आन्दोलन को मज़बूत करने के लिए समस्त भारतीय किसान परिषद व किसान संगठन अगली रणनीति तैयार करेंगे एनटीपीसी से अपने करार पुरे कराने का काम करेंगे ।और अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी सुरेंद्र प्रधान ,चरनसिह प्रधान,सुरज प्रधान ,सुधीर चौहान,आशिष चौहान,प्रवीण
सभी ने मोहित राणा खंगोडा पूर्व जारचा मंडल अध्यक्ष को पटका व माला पहनाकर भारतीय किसान परिषद की सदस्यता दिलाई ।आज रसूलपुर धरना स्थल पर पहुँचकर भारतीय संयुक्त किसान मज़दूर एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल भाटी व किसान नेता इन्दर नागर ने समर्थन दिया व
12 जेल रिहा होकर आये ऊदल आर्य, पंकज खारी,मनोज राणा,विनित राणा ,विक्रम तोमर,सकित नागर,सुमित तोमर,विनय बैसला,जितेंद्र राणा मोहित शर्मा,सभी क्रान्तिकारीयो का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ।सभी ने बुजुर्गों ,मातृशक्ति व युवा शक्ति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी को हाथ उठाकर आश्वासन दिया की अबकी बार अपना हक लेकर रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ