ग्रेटर नोएडा। अजाद सिंह अधाना सचिव फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा। नेबताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा को ग्रेटर नोएडा शहर में सीएनजी पंप की कमी के कारण सेक्टर वासियों को हो रही परेशानी के संबंध में लिखा पत्र। ग्रेटर नोएडा शहर की पहचान विश्व स्तर पर है और लगातार जनसंख्या में वृद्धि हो रही है ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में सबसे भारी समस्या गाडी मे सीएनजी गैस की चल रही है क्योंकि शहर में जिस प्रकार से आबादी बढ़ रही है उसी प्रकार से गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है उसमें 60% गाड़ियां सीएनजी की हैं और ग्रेटर नोएडा शहर में सिर्फ दो ही सीएनजी के पंप हैं शहर वासियों को अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए घण्टो-घण्टो इंतजार करना पड़ता है क्योंकि इन दोनों पंपों परगाड़ियों की कई किलोमीटर की लाइन लग जाती है और आदमी का कीमती समय बर्बाद होता है । ग्रेटर नोएडा के अंदर 2 सीएनजी पंप लगे हुए हैं एक सेक्टर बीटा टू और दूसरा सेक्टर 36 के पास सेक्टर के लोग बहुत परेशान हो रहे ह सर्विस रोड पर सेक्टर वासियों का निकलना दुश्वार हो रहा है और दूसरा कासने में है जिस से लोगों को काफी किल्लत से गैस मिलती है सेक्टर वासी बहुत परेशान है। ग्रेटर नोएडा शहर की फेडरेशन ऑफ आरडब्लू ऐज शहर वासियों कीसीएनजी पंप की कमी की समस्याओं को मद्देनजर नजर रखते हुए आपसे विनम्रता पूर्वक निवेदन करती है कि दो सीएनजी पंप बाहर 130 मीटर पर खुलवाया जाये ताकि लोगों को घंटो घंटो इंतजार ना करना पड़े। हमें आपसे पूर्ण विश्वास एवं आशा है कि आप हमारी इस मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे।
0 टिप्पणियाँ