-->

एसीआईसी ने अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित‌।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।गाजियाबाद।‌सम्मानित होने वाली हस्तियों में कई पत्रकार, डॉक्टर, पुलिसकर्मी और शिक्षाविद भी रहे शामिल‌।
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल (एसीआईसी) के अलग अलग राज्यों में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बिहार राज्य में कुल मिलाकर  लगभग 50 हस्तियों को सम्मानित किया गया। तमिलनाडु तिरुवल्लूर जिले में दिव्यांगजन को भोजन व मिठाई वितरित कर यह दिवस मनाया गया। गाजियाबाद में चेयरमैन रामानंद सिंह के नेतृत्व में लीलावती पब्लिक स्कूल विजय नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमति सुदर्शना वृद्धाश्रम संस्थापक, रंजना जी दिव्यांग बच्चों की स्कूल संचालक, कविता जी जिला अस्पताल ए एन एम, अमित बग्गा समाज सेवी व अन्य कई समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। इसी कङी में गौतमबुद्धनगर में भी कार्यक्रम  का आयोजन जिला मुख्य निदेशक प्रदीप शर्मा व जिला इंचार्ज देवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में कर 25 से अधिक सामाजिक हस्तियों को सम्मानित किया गया  जिसमें विशेषतः 2021 बैच की यूपी पीसीएस श्रीमती दीपा भाटी जी, सोनीका नागर उ प्र पुलिस कबड्डी टीम कप्तान, अनुज सिंह चौकी इंचार्ज, यशस्वी चोपड़ा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य, गीता भाटी प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर गुर्जर (माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अवार्ड से सम्मानित),  गौरव शर्मा प्रधान संपादक रफ्तार टुडे, अजीत बैसला जी जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की निशुल्क मदद की, आकाश यादव जी को मुफ्त शिक्षा देने के लिए, एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल द्वारा  उपरोक्त सभी महान विभूतियों को ट्राफी व तिरंगा अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। दोनों कार्यक्रम में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग,  राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान ने पहुंचकर टीम की हौसलाअफजाई की। इनके अलावा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह चावला और मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग ने सर्वप्रथम दिवंगत जनरल विपिन रावत की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी। उसके बाद संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान में लगी संस्था एसीआईसी ने रविवार, 11 दिसंबर का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस  व अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स डे के रूप में आयोजित किया।डॉ मुकुल शर्मा ने संस्था के बारे में विस्तार से बताते हुए उन उपलब्धियों को गिनाया, जिन्हें डेढ वर्षों में हासिल किया गया है। उन्होंने इसका श्रेय एसीआईसी के तमाम पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि इस छोटे से कार्यकाल में इतनी बड़ी उपलब्धि बिना टीम भावना के संभव नहीं थी।कार्यक्रम का संचालन संस्था के मंडल महासचिव राजीव बग्गा व जिला मुख्य निदेशक प्रदीप शर्मा  ने किया। अंत में जनरल विपिन रावत और उनके साथ बाकी के 13 अन्य लोगों की हुई मौत पर  सभी दिवंगत आत्माओं को  श्रध्दांजलि दी गई। उसके बाद राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्था प्रमुख डॉ मुकुल शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया है। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशक विनय कुमार, मेरठ मंडल महासचिव राजीव बग्गा, सांई लीला स्कूल चेयरमैन  अलका बग्गा, गाजियाबाद इकाई से चेयरमैन रामानंद सिंह, निदेशक रिहाना अल्वी,गीता शर्मा, सुशील कुमार, अनुभव मिश्रा, ज्योति मिश्रा, तारा दत्त जोशी, विपुल बग्गा, सौमिल झंग, सार्थक अरोरा, राजकुमार, ममता, रंजीत साह, मेरठ इंचार्ज कुलदीप सिंह, उदय कुमार व गौतमबुद्धनगर टीम से जिला चीफ डायरेक्टर प्रदीप शर्मा, जिला इंचार्ज देवेंद्र सिंह भाटी, जिला डायरेक्टर योगेश शर्मा, सतवीर भाटी,  राजेंद्र पाल, सुंदर भाटी, निधि शर्मा, सीमा गर्ग,किशन देवी,सुजीत, नरेंद्र गौतम,संजय शर्मा,अमित, तरुण भाटी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ