ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सीपीआईएम यूसुफपुर चक सबेरी ब्रांच सचिव, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के उपाध्यक्ष सीटू जिला कमेटी सदस्य, यूसुफपुर चक सबेरी रेहड़ी पटरी बाजार कमेटी के अध्यक्ष कामरेड मिथिलेश गुप्ता का 29 नवंबर 2022 को निर्धन हो गया उनकी याद में व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीटू,सीपीआईएम कार्यकर्ताओं और रेहड़ी पटरी बाजार के दुकानदारों ने 18 दिसंबर 2022 को हैबतपुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।शोक सभा को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कामरेड मिथलेश गुप्ता लाल झंडे के कर्मठ, ईमानदार, जुझारू, संघर्षशील नेता थे उन्होंने रेहड़ी पटरी दुकानदारों को संगठित कर शोषण के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतमबुद्धनगर के गठन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है उनके आकस्मिक निधन से मजदूर आंदोलन को गहरा धक्का लगा है। ज़ुल्म अन्याय के खात्मे के लिए उनके संघर्ष को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।सीपीएम नेता कामरेड नरेंद्र पांडे ने रेहड़ी पटरी के आंदोलन में जहां उनकी अहम भूमिका थी वहीं उन्होंने स्थानीय नागरिकों की जन समस्याओं सड़क, बिजली, राशन व्यवस्था में धांधली आदि मुद्दों पर हुए संघर्षों में उनकी भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि जन संघर्षों में उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती रहेगी। श्रद्धांजलि सभा में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देते हुए रेहड़ी पटरी के कई दुकानदार भावुक हो गए।
0 टिप्पणियाँ