मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा:- मैनपुरी संसदीय क्षेत्र एवं खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी को मिली एताहासिक जीत मिलने पर सपाइयों ने सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर मिठाई बाँट कर ख़ुशी मनाई। उपचुनाव में जीत मिलने पर सपाई उत्साहित दिखे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि भाजपा के तमाम षड्यंत्र के बावजूद मैनपुरी संसदीय क्षेत्र एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को मिली जीत भारतीय लोकतंत्र की जीत है। जिस तरह से पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करते हुए लोगों को वोट डालने से रोका, उसके बावजूद सपा प्रत्याशीयों को मिली जीत साफ संदेश दे रही है कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को पूरी तरह से नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने पुलिस प्रशासन के दम पर बेईमानी कर जीत हासिल की। वहां समाजवादी पार्टी के वोटर को वोट ही नहीं डालने दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के बावजूद उपचुनाव परिणाम उत्साहवर्धक है तथा बदलाव के संकेत है। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी। इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी(बब्बल) ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय होने से समजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से गजराज नागर चेयरमैन, जगबीर नंबरदार, सुधीर भाटी, रोहित बैसोया, रविंद्र प्रधान, मेंहदी हसन, अजय चौधरी, मुकेश सिसोदिया, रोशनी सिंह, नीरज भाटी, सतेंदर नागर, बेगराज गुर्जर, अनूप तिवारी, जुगती सिंह, विजय नागर, लाठसाहब लोहिया, विनीत यादव, कुलदीप भाटी, इमरान खान, संदीप पाटिल, वकील सिद्दकी, सुमित भाटी, प्रेमपाल रावल, राजवीर मावी, पवन जोगी, सतवीर नागर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ