लखनऊ - राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के द्वारा आज दिनांक शनिवार को विश्व मानवाधिकार दिवस पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वास्तव की अध्यक्षता में लखनऊ जिला अध्यक्ष रविकांत विश्वकर्मा के संयोजन में प्रदेश अध्यक्ष जीपी श्रीवास्तव एवम जिला अध्यक्ष लखनऊ रविकांत विश्वकर्मा के संचालन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री योगेश तिवारी एवम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम रतन शर्मा आदि की उपस्थिति में मानव अधिकार को लेकर विचार गोष्ठी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की वर्षगांठ समारोह संपन्न हुआ इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि योगेश तिवारी ने कहा कि शासन में सरकार मानव अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मानवाधिकार आयोग का गठन करें साथ ही आमजन को मानव अधिकारों की सुरक्षा रक्षा अथवा सार्थकता के बारे में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम करें। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामरतन शर्मा ने कहा कि मानवता को जिंदा रखने के लिए मानवाधिकारों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सरकार एवं मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जैसे समाजसेवी संगठनों को मिलकर कार्य करना होगा इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री धर्मवीर सिंह सोलंकी प्रदेश सचिव विनय कृष्ण शुक्ल ने संबोधित करते हुए बताया कि मानव की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है जो कि आज की समाज में गरीब असहाय लोग पीड़ित एवं शोषित हो रहे हैं हम सभी को सेवा एवं उनके अधिकार प्राप्त करवाने में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में कानपुर , लखीमपुर , उन्नाव ,लखनऊ , बाराबंकी,मथुरा आदि कई जिलो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ