मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ वोकैशनल स्टडीज एण्ड अप्लाइड साइंस एवं स्कूल ऑफ इनफार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय, “द स्टोरी ऑफ ऍ जीनियस: मैक्सवेल लेफ्ट हिज मार्क ऑन एव्रीथिंग ही टच्ड़”। व्याख्यान डेटन विश्वविद्यालय (अमेरिका) के सुप्रसिद्ध प्रोफेसर पार्थ पी0 बनर्जी द्वारा दिया गया। अपने व्याख्यान में उन्होंने मैक्सवेल के ऐसे आविष्कारों के उदगम के बारे में बताया जिन्होंने न पूरी दुनिया को आमूल-चूल रूप से प्रभावित किया अपितु अपनी खोजों जैसे विद्युत चुम्बकीय समीकरण, विद्युत चुम्बकीय तरंग, विस्थापन करंट, मैक्सवेल-बोल्ट्जमैन वितरण, मैक्सवेल कॉइल, मैक्सवेल व्हील आदि के माध्यम से लोगों द्वारा दुनिया के देखने के नजरिए को भी बदल दिया। आज मैक्सवेल द्वारा खोजी गयी विद्युत चुम्बकीय तरंगों के बिना दुनिया के स्वरूप का आकलन करना स्वयं एक शोध का विषय है। वक्ता ने मैक्सवेल की जन्मस्थली एडिनबर्ग की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए मैक्सवेल के जीवन के कई ऐसे पहलुओं पर प्रकाश डाला जो समस्त श्रोताओं के लिए प्रेरणाप्रद रहे। प्रोफेसर पार्थ पी0 बनर्जी ने सोलिटोन के उदगम के बारे में भी विस्तार से बताया जोकि आधुनिक समय के संचार साधन ऑप्टिकल फाइबर में अहम भूमिका अदा करता है। सोलिटोन एक ऐसा वेव पैकेट है जो समान गति से संचारित होते समय अपने आकार को नहीं बदलता। सोलिटोन, संचारित होने वाले माध्यम में नॉनलिनयर एवं वर्ण-विक्षेपण प्रभावों के निरस्तीकरण से उत्पन्न होता है।प्रोफेसर पार्थ पी0 बनर्जी ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों को डेटन विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक एवं शोध स्तर पर सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा ने सहभागिता करते हुए दोनों विश्वविद्यालयों के बीच भविष्य में शैक्षणिक विनिमय बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम संचालक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आशा व्यक्त की, कि यह व्याख्यान दोनों संस्थानों के छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य नई साझेदारी के द्वार खोलने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोफेसर एन0 पी0 मलकानिया, प्रो0 संजय शर्मा, डॉ0 कीर्ति पाल, डॉ0 मौसूमी पोहित, डॉ0 विवेक कुमार शुक्ल, डॉ0 आशीष केसरी, डॉ0 सुशील कुमार, डॉ0 अमित उजलायन, डॉ0 शुभोजित बनर्जी, डॉ0 विदुषी शर्मा, डॉ0 भावना जोशी, डॉ0 नावेद रिजवी, डॉ0 विमलेश कुमार, डॉ0 राजेन्द्र बहादुर, डॉ0 नागेन्द्र सिंह, डॉक्टर के0 के0 द्विवेदी सहित विभिन्न संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ