गौतम बुद्ध नगर। औद्योगिक क्षेत्र गांव सांवली स्थित शंभू फार्म हाउस में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के 9वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं का सम्मान समारोह के तहत सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शीतला प्रसाद ने एवं संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रतीक नागर ने द्वितीय स्थान धनंजय व तृतीय स्थान अंगद ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मनु नागर ने द्वितीय स्थान खुशी ने तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दोनों वर्गों के बच्चों को मुख्यातिथि सुरेंद्र नाथ तिवारी ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रनाथ तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार रामपाल रघुवंशी, आलोक नागर, बलराज हूण, प्रेमराज भाटी, सुशील प्रधान, मनोज अधाना, आदेश पहलवान, राजकुमार पीलवान, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, देवेंद्र प्रमुख, रणवीर प्रमुख, डॉ. दीपक , शर्मा, हरदत्त खलीफा, धीर सिंह भाटी बसंत भाटी, पिंटू ओमकार, निशंक संजय " वेदपाल चपराना मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ