-->

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 9 अभियुक्त गिरफ्तार।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। क्राइम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 9 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से ठगी में प्रयोग किये जाने वाले 7 लैपटाप,8 मोबाइल फोन, वाई-फाई राउटर,नेट डांगल तथा 26900 रुपये की नकद रकम बरामद।गिरफ्तार अभियुक्तों ने  पूछताछ में बताया कि हम लोग USA के लोगों की डिवाइसों पर वायरस से हमला करके उनके सिस्टम को हैक/स्लो कर लेते हैं, जब वो लोग हमारे टोल फ्री नम्बर पर मदद के लिए काल करते है तो हम Team Viwer, Any Desk, Suprimo जैसे किसी साफ्टवेयर को डाउनलोड कराकर उनकी डिवाइस का एक्सेस अपने हाथ में ले लेते हैं। तथा उनके साथ डालर की ठगी कर लेते है।अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है व अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ