-->

राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष पर 60 से ज्यादा किसान सम्मानित


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर  के कृषि विज्ञान केंद्र पर राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष पर किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें नगर के 650 से अधिक किसानों, कृषि उद्यमियों, कृषि महाविद्यालयों तथा महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया।  इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों प्रगतिशील कृषक एवं निजी संस्थानों ने कृषि, उद्यान,मत्स्यपालन, पशुपालन से संबंधित विशेष स्टाल लगाए । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के साथ कृषि विभाग, मत्स्यपालन विभाग, पशुपालन विभाग तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु चयनित 60 से अधिक कृषकों को  सम्मानित  करते हुए मुख्य अतिथि, माननीय विधायक, श्री चंद शर्मा जी ने देश की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मे कृषकों के महत्व की चर्चा की तथा किसानों द्वारा आधुनिक कृषि तकनीकी को अपनाने की सलाह दी । गौतम बुद्ध नगर के जिला विकास अधिकारी श्री टीपी मिश्र ने देश के विकास में कृषकों के योगदान की सराहना करते हुए आधुनिक कृषि एवं संबंधित पद्धतियों द्वारा किसानों की आय बढ़ाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख श्री बिजेंद्र भाटी द्वारा सभी किसानों का स्वागत उद्बोधन किया गया ।केंद्र के अध्यक्ष डॉ मयंक कुमार राय द्वारा समस्त अतिथियों को कृषि विज्ञान केंद्र के इकाइयों का भ्रमण करवाने के साथ केंद्र की प्रगति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक कृषि, श्री राजीव अरोरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री अम्बा शर्मा द्वारा किया गया  कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुश्री शिवानी तोमर, सहायक निदेशक मत्स्य श्री रविन्द्र  के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ विपिन कुमार डॉ सुनील प्रजापति, डॉ बोनिका पन्त  एवं श्री कुवर घनश्याम ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ