-->

यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई 50 भूमि माफियाओं के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज!


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

गोतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई 50 भू माफियाओं के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, ढाई सौ करोड रुपए की जमीन को भू माफियाओं से कराया मुक्त। सर्वसाधारण को सूचित करना है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औ० वि० प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औ० वि० प्राधिकरण के द्वारा परियोजना विभाग के अधिकारीगणों तथा भूलेख विभाग के अधिकारीगणों व उपजिलाधिकारी खैर, जनपद अलीगढ, पुलिस उपाधीक्षक, खैर, थानाध्यक्ष टप्पल, चौकी इन्चार्ज टप्पल द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औ० वि० प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत निम्न कालोनाइजर्स द्वारा विकसित की जारी कालोनियों तथा निम्न खसरा संख्याओं में प्राधिकरण की बिना अनुमति के किये गये अवैध निर्माण / प्लाटिंग के विरूद्ध उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा 10 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन 1 में दिनांक 09.12.2022 को व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी तथा उक्त के क्रम में एफ0आई0आर0 दर्ज किये जाने की संस्तुति मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा की गई है।मै अर्पण ग्रीन इस्टेट प्रालि डायरेक्टर चन्द्रप्रकाश निवासी ग्राम बड़ागाँव तहसील व जिला करनाल (हरियाणा) मै० अर्पण ग्रीन इन्फास्ट्रक्चर प्रा० लि० डायरेक्टर हंसराज नियर सिटी प्लेव दरवरा कालोनी वार्ड- अस्संघ करनाल (हरियाणा), मैसर्स अस्संघ करनाल हरियाणा द्वारा डायरेक्टर राकेश कुमार निवासी 50न0-81. विलेज सधीर 70 करनाल (हरियाणा) ग्राम टपपल, तहसील खैर जनपद अलीगढ़ के खसरा संख्या 589/0.3324. 5904/0.1440 592 / 0.0280 हे0 के सापेक्ष मेसर्स चैरीबिल्ट कान o सि द्वारा डायरेक्टर आनन्द सिंह तुगलपुर ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर ग्राम टपपल, तहसील खैर जनपद अलीगढ के खसरा संख्या 1807/0.7830 1808/0.1730, 1809/1,1060, 1814/0.3570 1904/0.0690, 1904/0.0230 के सापेक्ष हरेकृष्णा कन्स्ट्रक्शन द्वारा प्रोप्राइटर गोपाल जालान निवासी एस 610 शकरपुर लक्ष्मीनगर पूर्वी दिल्ली- 110092 सुधा शर्मा पत्नी गजेन्द्र शर्मा निवासी-बी-2/63 द्वितीय तल जीवन पार्क, उत्तम नगर, पश्चिमी दिल्ली-110059, विमला देवी पत्नी वीरपाल निवासी बनवारीवास, डाकघर- किशोरपुर तहसील जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर, कामिनी जैन पत्नी भी विकास जैन निवासी-2617 डीडीए एम०आई०जी० फ्लैट शिवम एन्कलेव झिलमिल पूर्वी दिल्ली-110005. शिवानी अग्रवाल पत्नी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी म0न0-76 मानव कल्याणपुरम कालीनी आगरा, रोड अलीगढ़ ग्राम टप्पल तहसील खैर, जनपद अलीगढ़ के 7400/00350. 7414/0,0640. 761/ 0.1380, 761/09110 762/05420. 774/04280, 776/12790,777/04720, 1669/04030 हे0 के सापेक्ष (1) मौहम्मद शरीब तस्नीम निवासी-मकान 70-266, द्वितीय पलार, मुख्य मार्टिक जामिया नगर जकीर नगर, दाक्षिण दिल्ली न्यू फेन्डस कॉलोनी दिल्ली (2) निसान्त सिंह निवासी- सी-135 जी साउथ बेटियाहता रूस्तमपुर हरिओम नगर, गोरखपुर (उ0प्र0) (3) शशीबाला त्रिपाठी पत्नी सत्यप्रकाश त्रिपाठी निवासी जेल वाईपास रोड सरस्वतीपुरम जंगल मातादीन पी०ए०सी० कैम्प बिच्छिया मरह गोकुली गोरखपुर सहजनव (RCRO) (4) रूकसान प्रवीन पत्नी मुजफ्फर हसन निवासी प्रिन्सीपल क्वार्टर जामिया स्कूल, हास्टल गेट न0-17 जामिया मिलिया इस्लामिया जामियानगर दक्षिण दिल्ली- 110025 (5) श्री जी००जी० कुमार पु श्री के गंगाधरन निवासी 715 फ्लोर सन लाईट कालौनी-2 डी०डी०ए० फ्लोर आश्रम नई दिल्ली साउथ दिल्ली-110014 (6) फराज अहमद खान पुत्र मुमताज अहमद निवासी एफ-1/10 प्रथम तल जोगाबाई एक्सटेंशन ओखला जामियानगर उत्तर दिल्ली (7) मोहम्मद यासिर पुत्र मुमताज अली निवासी-4538, शीशमहल सहतारा स्ट्रीट अजमेरी गेट दिल्ली-6 उत्तरी दिल्ली-11006 (8)- मे० एम०ई०एस० कन्स्ट्रक्शन एल०ए०पी० द्वारा डायरेक्टर साद रहमान निवासी-227 / 176 मुफ्फा मंजिल गली नं0-7 जामियानगर साउथ दिल्ली- 110025 (9) एमादुददीन पुत्र रेयाजुद्दीन निवासी ग्राम खालिसपुर सगड़ी आजमगढ़ (उ0प्र0) (10) मीनू कालरा पत्नी सुरेन्द्र कालरा व डिम्पल कालरा पत्नी ललित कालरा निवासीगण - 358 मालवीय नगर चिराग दिल्ली, दक्षिण दिल्ली-110017 (11) M/S M. K. Asian Group Of Promoters and Developers-27/A नियर महेन्द्रा ट्रेक्टर शोरूम हरीनगर हीरोहोंडा चौक गुरुग्राम (हरियाणा)- 12001 द्वारा प्रोप्राइटर मौसिन खान पुत्र अब्दुल वाहिद खान निवासी वार्ड - फरार खनियान चाकसू जयपुर - 303901 (12) अटल कुमार शर्मा पुत्र जयकिशोर शर्मा निवासी मेवा नगला खण्ड व पोस्ट टप्पल अलीगढ़ (13) रजनी शर्मा पत्नी नरेन्द्र शर्मा निवासी ई-216 सेक्टर- बीटा-प्रथम, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर (14) राहीक पानी अखतर व राशिद खाँ व आसिफ खीं, रिजवान पुत्रगण अख्तर खाँ निवासी नूरपुर परगना टप्पल तहसील खैर जिला अलीगढ़। (15) सवसना पत्नी जावेद निवासी 218 कल्लूगढ़ी डासना देहात जिला गाजियाबाद (16) मीनू जैन पत्नी महेश जैन अनमोल जैन, अरिहन्त सागर जैन पुत्रगण महेश जैन निवासी-हाउस-1 रोड-15 पंजाबी बाग एक्सटेशन दिल्ली-110025(17) रविन्द्र कुमार निवासी बाधी बरडीहा नवादा देहात 805104 (18) खलील पुत्र अजीज खां निवासी-नूरपुर खण्ड व पोस्ट टप्पल तहसील और जिला अलीगढ़ (19) मुनेश कुमार, मंजीत निवासी असावती तहसील व जिला पलवल (हरियाणा)(20)- श्री कलुआ खॉन, जाकिर खान, साकिर, साबिर पुत्रगण काजी निवासी-टप्पल तहसील खैर जिला अलीगढ़ (21) राधाकृष्ण प्लानिंग एण्ड कालोनाइजर्स प्रा०लि० ई०-22 जवाहर पार्क लक्ष्मीनगर नई दिल्ली। ग्राम टप्पल, तहसील खैर, जनपद अलीगढ़ के खसरा संख्या-1509/1.6000, 1510/0.7950, 1511/1.0020, 1506/0.2190, 1504/5/1/0.4260, 1504/6/0.9220 हे0 के सापेक्ष 11) तेजपाल, रामवीर सिंह, देशराज सिंह व निरंजन सिंह पुत्रगण अर्जुन सिंह निवासीगण सहजावास जिला-गुडगाँव (हरियाणा) (2) पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र उपाल सिंह निवासीगण सहजाबास जिला-गुड़गाँव (हरियाणा)। (3) निरंजन सैनी रामवीर व राकेश पुत्रगण शेरा निवासी पलवल मौहल्ला - रजाकावास तहसील पलवल जिला फरीदाबाद (हरियाणा) (4) गिरिराज सिंह पुत्र जगमाल सिंह निवासी रायपुर खण्ड धरबरा डाकघर-घरबरात तहसील खैर जिला अलीगढ़-202165 (5) मनवीर सिंह निवासी- स्यारील तहसील खैर जिला अलीगढ़। (6) अंजली शर्मा पत्नी योगेश कुमार शर्मा निवासी-मेन बाजार टप्पल तहसील और जिला अलीगढ़। ग्राम टप्पल, तहसील खैर, जनपद अलीगढ़ के खसरा संख्या-703/0.0410. 704 / 0.0800, 706/03290, 706/0.0230, 707/0.0230, 709/0 0920, 710/0.1380, 711/06110, 712/06110, 713/0.6800, 714/08160,सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक, वेबसाईट एप पर भ्रामक प्रचार-प्रसार किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आई०टी० एक्ट ( साइबर क्राइम) / भा० द० वि० की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति/ संस्था द्वारा उक्त संस्था / व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाभ / हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, उसके लिए व्यक्ति/संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा तथा संस्था के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ