मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा दो दिवसीय आन्तरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता का प्रारंभ 09 दिसम्बर 2022 को हुआ मूट कोर्ट प्रतियोगिता विश्लेषण करने की क्षमता को बढ़ाता है और कानूनी कौशल में सहायक सिद्ध होता है। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं को कानूनी सम्प्रेषण की विधिओं का अभ्यास करने में सहायता प्रदान करेगी । इस प्रतियोगिता से युवा छात्र-छात्राओं को विधिक शिक्षा का अच्छा अनुभव मिलेगा और उन्हें कानूनी पेशे की बारीकियों का बेहतर ज्ञान मिलेगा । स्वागत संबोधन अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेंस, डॉ के के द्विवेदी तथा स्कूल की डॉ. रमा शर्मा द्वारा दिया गया I ड्रा ऑफ़ लॉट्स के उपरांत प्रारंभिक दौर में 10 टीम्स में से 4 टीम्स का चयन सेमी फाइनल दौर के लिए हुआ तथा विजेता 10 दिसम्बर को फाइनल दौर के बाद घोषित होंगें I निर्णायक मंडल में सुप्रीम कोर्ट तथा विभिन्न हाई कोर्ट के न्यायधीश उपस्थित रहे I आज के सत्र के अंत में प्रतियोगिता की आयोजक तथा स्कूल की सहायक आचार्या डॉ. ममता शर्मा द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया Iइस मूट कोर्ट प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, प्रो.रविन्द्र कुमार सिंहा एवं संरक्षक, अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेंस, डॉ के के द्विवेदी हैं। प्रतियोगिता की आयोजक स्कूल की सहायक आचार्या डॉ. ममता शर्मा तथा समन्वयक स्कूल की विभाग्याध्यक्ष डॉ रमा शर्मा हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सह संयोजक श्री गौरव यादव, श्रीमती करिश्मा टमटा ,सुश्री इश्तिता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का अंतिम दौर और पुरूस्कार वितरण 10 दिसम्बर 2022 को संपन्न होंगें I
0 टिप्पणियाँ