-->

तराई प्रतिभा सम्मान से विभूषित हुए कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधार्थी मुनीर खान।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌। अपनी प्रतिभा के बूते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कोलंबिया यूनिवर्सिटी से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के भारतीय शोधार्थी मुनीर खान की दस दिवसीय यात्रा के समापन की पूर्व संध्या पर तराई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तराई प्रतिभा सम्मान से विभूषित किया गया। 
  उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी जिले के बेहजम क्षेत्रान्तर्गत गोरिया गांव से निकले मुनीर खान ने अपनी मेहनत व लगन के बूते अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अलग पहचान बनाई। दुबई में यूनाइटेड नेशंस द्वारा आयोजित विश्व युवा सम्मेलन CWMUN एमिरेट्स में यूएन विकास कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करते हुए इन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह कार्यक्रम संयुक्त राज्य अमीरात की पार्क यूनिवर्सिटी के आबू धाबी कैम्पस में आयोजित हुआ था जिसमे वैश्विक स्तर पर 76 देशों की 247 उत्कृष्ट प्रतिभाएं चयनित हुई थी। मुनीर खान इस कार्यक्रम में वायरलेस कम्युनिकेशन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर प्रतिनिधित्व कर रहे थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यूएई के मिशन 2030 के लक्ष्य डेवलपमेंट यूएई को प्राप्त करना जिसके लिए युवाओं की भागीदारी मजबूत करना है। मध्यमवर्गीय मुनीर खान बेहद साधारण परिवार से हैं, बेहद विषम परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत व लगन से प्रेरणादायी स्थान बनाया है। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले अपने परिवार के पहले व्यक्ति हैं।
बीती शाम लखीमपुर जिले की होनहार प्रतिभा मुनीर खान को सम्मानित कर तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने ऊर्जित व उत्साहित किया। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शोधार्थी मुनीर खान का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर योगेश नारायण दीक्षित, मंगेश त्रिवेदी, विवेक श्रीवास्तव, अनुराग पांडेय, मधुरेश शर्मा, प्रिंस बरनवाल, मनीष मिश्रा, अंकित त्रिवेदी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ