सरधना के कैफ मंजूर जिला अध्यक्ष युवजन सभा (सपा) रायपुर छत्तीसगढ़ ने गोंडवाना गणतंत्र को दिया समर्थन


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
रायपुर आदिवासियों के आरक्षण में कटौती किए जाने को लेकर  चल रहे धरना प्रदर्शन में एम कैफ मंजूर ने  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मरकाम की मोजूदगी में अपना समर्थन दिया प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरू ने कहा आदिवासी का 32 प्रतिशत आरक्षण को कम कर दिया गया। बुधवार को इसी वजह से यहां लोग आए, समाज में नाराजगी है। 2012 में आरक्षण का हक मिला था। अब वर्तमान में ये आरक्षण कम कर दिया गया। कोर्ट में जो बात आरक्षण को लेकर रखी जानी चाहिए थी नहीं रखी गई और इसे गैर संवैधानिक घोषित किया गया। जिला अध्यक्ष एम कैफ मंजूर ने कहा कि अगर आदिवासी को संपूर्ण आरक्षण नही दिया गया तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और अगर प्रशासन की गोली खाने की नौबत आई तो आदिवासी और पिछड़े के लिए  सीने पर गोली खाने को समाजवादी लोग तैयार रहेंगे भाजपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा अपने दम पर ये लोग सभासद भी नही बना सकते अगर आदिवासी लोगो का समर्थन न मिला हो आज इनको विधायक और एमपी बनाने का काम आदिवासी भाईयो ने किया है करीब 5 घंटे तक आदिवासी समुदाय के लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। आरक्षण के मसले पर गाेंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले धरना दिया गया। वही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एम कैफ मंजूर ने भी धारणा प्रदर्शन कर रही पार्टी को अपना समर्थन दिया  इसके बाद हजारों की तदाद में आदिवासी व पिछड़ा वर्ग ने  प्रदर्शनकारी जुलूस निकालकर CM आवास घेरने निकले। पुलिस ने इन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारी बैरीकेड पर चढ़कर लाठियां चलाने लगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ