-->

शिव जी कोई साधारण नहीं बल्कि देवो के देव महादेव हैश्री मद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस

 




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर नोएडा सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन  गौभक्त कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने शिव पार्वती विवाह एवं शुकदेव जन्म की रोचक कथा का वर्णन किया। हिमालय राज की कन्या पार्वती बड़ी होने लगती हैं। पार्वती ने मन में प्रण लिया की वह शिव को पति के रूप में प्राप्त करेंगी। देवता भी शिव जी को मनाते हैं कि वह पार्वती से विवाह कर लें लेकिन शिव जी इसके लिए तैयार नहीं हुए। माता पार्वती शिव जी को प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या करती हैं। भगवान शिव प्रसन्न हो विवाह के लिए तैयार हो जाते हैं। देवताओं , भूत , पिशाचों को लेकर तन में भस्म लगाए शिव बारात लेकर हिमालय राज के यहां पहुंचते हैं।माता मैना दूल्हे का भेष देखकर डर जाती हैं और पार्वती का विवाह करने से मना कर देती हैं ।सभी ने समझाया कि शिव जी कोई साधारण नहीं हैं वह तो देवों के देव हैं। मां पार्वती और भगवान शिव का विवाह होता है और देवता पुष्पों की वर्षा करते हैं । अगले प्रसंग में भगवान शिव माता पार्वती को अमर कथा सुना रहे हैं , माता को नींद आ जाती है और उनकी जगह एक तोता हुंकारी भरने लगता है। जब शिव जी को पता चला तो उन्होंने शुक को मारने के लिए त्रशूल छोड़ दिया। तीनों लोकों में भागता शूक व्यास जी के आश्रम पहुंचा और उनकी पत्नी के मुख से गर्भाशय में पहुंच गया जहां वह बारह वर्ष तक रहे और भगवान कृष्ण के आश्वासन के बाद जन्म लिया। कथा रोजाना 3 बजे से 7 बजे तक हो रही है। आप सभी भगवत चरण अनुरागी भक्तजन कथा में पधारकर कथा रूपी अमृत का पान अवश्य करें। इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे, एनके सोलंकी, देव मणि शुक्ल, सुशील पाल, रमेश वर्मा, संजय शुक्ला,मुन्ना चौधरी, रवि राघव,एस के अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अमितेश सिंह,  सुभाष शर्मा, संजय पांडे, एस के तिवारी, रमेश चंद शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, गिरिराज जी, राजवीर सिंह, बृजकिशोर, सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ