गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी आज भारतीय किसान परिषद का धरना प्रदर्शन चौथी दिन भी एनटीपीसी दादरी के खिलाफ रसूलपुर एनटीपीसी के तिराहे पर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला आज के धरने की अध्यक्षता पर परमाल सिंह चौहान गांव चौना ने की और मंच का संचालन सुधीर चौहान नोएडा ने किया।आज ntpc दादरी पर चल रहे भारतीय किसान परिषद के धरने को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेता धरना स्थल पर पहुंचे।सुधीर चौहान ने कहा कि एनटीपीसी दादरी को 24 गांव के किसानों ने भूमि बेकार कौन सा गुनाह कर दिया कि एनटीपीसी से निकलने वाले धूवे से लोगों को हेपेटाइटिस बी कैंसर दमा जस्सी घातक बीमारी हो रही है लेकिन अब जिला प्रशासन, प्रदूषण बोर्ड, स्वास्थ विभाग और एनजीटी सभी को आकर इन 24 गाँवों का सर्वे करना चाहिए। और जेल में बंद सभी 12 किसानों को तत्काल बिना शर्त रिया क्या जाना चाहिए किसानों ने अपना अधिकार और हक मांगकर गुनहा नहीं किया है गुन्हा तो एनटीपीसी ने किया हुआ है और जिला प्रशासन मौन बना हुआ है किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है ना ही इनकी बात सुनने के लिए अब तक जिला प्रशासन और सत्ता का कोई भी अधिकारी किसानों के बीच नहीं पहुंचा है। एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी यह कहते हैं कि किसानों से संवाद करके समस्याओं का हल किया जाए लेकिन गौतम बुद्ध नगर के अधिकारी मुख्य मंत्री साहब के आदेश को ही नहीं मानते हैं और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर किसानो की आवाज को लठ के कदम पर दबाने की कोशिश करते है,आज के धरने में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ