-->

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनसुनवाई जागरूक शिविर


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के कस्बा बिलासपुर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के सौजन्य से 12 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान अंतर्गत मंगलवार को जनसुनवाई शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी नायब तहसीलदार सदर प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता व नगर पंचायत सभासद मोहित योगी के संयोजन में आयोजित किया गया।जनसुनवाई व जागरूकता शिविर में नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने जहां स्थानीय लोगों की मांग पर  नगर पंचायत क्षेत्र की त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची को दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारी को आदेशित किया वही दूसरी ओर उन्होंने पेंशन पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को भी सुना और कहा कि वे पेंशन संबंधी शिकायत सक्षम अधिकारी तक पहुंचा कर उनकी समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया गया। शिविर में 12 नवंबर को आहूत होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति भी जागरूक किया गया ।किंतु इस जनसुनवाई शिविर में अधिकारिक अधिकारी के होने से अधिकांश शिकायत पीड़ित महिलाओं को निराश लौटना पड़ा शिविर से वापस वापस लौटती पेंशन शिकायत पीड़िता विमला देवी राजेंद्र शकुंतला आदि ने बताया कि हर बार पेंशन के बारे में केवल आश्वासन दिया जाता है कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाति है। शिविर में कानूनगो उदयवीर सिंह लेखपाल मुकेश शर्मा व नंदकिशोर, यतीश गौड़, आरिश खान एडवोकेट व  शाकिर हुसैन एडवोकेट, मोहित योगी सभासद, इरशाद कुरैशी सभासद, समाजसेवी विनय शर्मा, नीलकमल, अतीक पठान, शाकिर खान, मुस्ताक खान इत्यादि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ