गौतम बुद्ध नगर संविधान दिवस सप्ताह के अन्तर्गत शारदा विश्वविद्यालय एवं एशियन लाॅ काॅलिज में विधि विद्यार्थियों के मध्य में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.11.2022 को प्रातः 11ः30 बजे से शारदा विश्वविद्यालय में तथा दोपहर 01ः00 बजे से एशियन लाॅ काॅलिज में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया।शिविर में श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। सविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों एवं मौलिक अधिकारों के प्रति जागरुक तथा छात्र एंव छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, पुरुषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार, कन्या भ्रुण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीडिताओं को क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गरिमा के साथ जीवन जीने, पोषण एवं विधिक अधिकारों, बालिकाओं को गुड टच बेड टच, सेल्फ डिफेंस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आदि के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर में संचालित जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, पीडित क्षतिपूर्ति योजना, मध्यस्थता द्वारा आपसी विवादों को सुलह समझौते से निपटाना, विधिक साक्षरता शिविरों के महत्व आदि के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई।शिविर में श्री जयहिंद कुमार सिहं, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर श्री मानेवन्द्र सिंह, इचार्ज विधिक सहायता केन्द्र, शारदा विश्वविद्यालय, श्री टी0एन0 प्रसाद, प्रधानाचार्य, एशियन लाॅ काॅलिज, श्री आशीष भारद्वाज, इचार्ज विधिक सहायता केन्द्र, एशियन लाॅ काॅलिज व अधिक सख्या छात्र-छात्राये उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ