माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट निर्धन ऐसा है बच्चों के समग्र विकास हेतु सक्रिय - रेखा गुर्जर

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दनकौर - निकटवर्ती ग्राम दादूपुर में माता गुर्जरी  पन्नाधाय ट्रस्ट के तत्वधान में आयोजित शिविर में विधवा पेंशन,  वृद्धा पेंशन और विकलांग लांग बच्चों के लिए योजनाओं के तहत आवेदन फार्म भरवाए गए आधार कार्ड बनाने व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य  कराया गया ताकि निर्धन निर्धन व ऐसा है बच्चों को  इन प्रमाण पत्र के द्वारा सभी योजनाएं का लाभ मिल सके। पन्नाधाय ट्रस्ट के अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि निर्धन व्यवसाय लोगों के बच्चे यह प्रमाण पत्र ना होने के अभाव में जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ सरकारी सेवाएं पानी से भी वंचित रह जाते हैं  इन प्रमाण पत्रों की इन्हें सख्त जरूरत थी  जो इन लोगों के पास नहीं थे।आधार ट्रस्ट टीम की तरफ से दुर्गा  और राजनागर  ने गांव वालों को जागरूक करते हुए यह सभी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभी को गांव के मंदिर पर इकट्ठा किया, जहां प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य सुबह से शाम तक किया गया। शिविर में सरकारी अधिकारियों में दिलीप कुमार ,सचिन नागर और दीनू  ने माता गुर्जरी  पन्नाधाय ट्रस्ट के लिए इस तरह के प्रमाण पत्र को बनाने हेतु सक्रिय रहे। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट का उद्देश्य निर्धन एवं असहाय बच्चों जिन के माता-पिता नहीं हैं इन प्रमाण पत्रों के द्वारा अच्छे स्कूलों में इनका एडमिशन शिक्षा के क्षेत्र में जो इनका कोटा निर्धारित है के अंतर्गत कराया जाएगा रेखा गुर्जर में कहा कि ट्रस्ट टीम लगातार इस पर खेलकूद के क्षेत्र व शिक्षा  क्षेत्र में निरंतर सक्रिय कार्य करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ