उम्मीद संस्था एवं बीकेयू अंबावता संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में बिटिया गुंजन बेसोया का पगड़ी पहनाकर ,पेन डायरी, मोमेंटो देकर स्वागत किया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के सादोपुर गांव मैं आज दिनांक 8 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को,उम्मीद संस्था एवं बीकेयू अंबावता संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में बिटिया गुंजन बेसोया निवासी सादोपुर,द्वारा प्रथम प्रयास मैं एनवायरमेंट साइंस मैं जेआरएफ निकालकर अपने माता लता नागर पिता  सुनील कुमार और परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने पर संस्था के लोगों ने उनके निवास पर जाकर बिटिया का पगड़ी पहनाकर ,पेन डायरी, मोमेंटो देकर स्वागत किया डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि बिटिया गुंजन बेसोया से अन्य बिटिया को प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम कर इसी इसी प्रकार नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष,किसान नेता,राजकुमार रूपबास ने कहा कि मैं ऐसे माता-पिता वे दादी को धन्यवाद करना चाहता हूं धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने ऐसी बेटी को जन्म दिया जिन्होंन कठिन परिश्रम शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है उम्मीद संस्था के महासचिव एवं प्रवक्ता जागेश कुमार ने कहा कि शिक्षा ही वह मान यंत्र है जिससे आप जीरो से हीरो बन सकते हैं दुनिया की कोई ऐसी ताकत नहीं है जो आपका शोषण कर सकें इस मौके पर मुख्य रूप से किसान नेता राजकुमार रूपबास डॉक्टर देवेंद्र नागर जागेश कुमार सुनील कुमार बसोया एसआई दिल्ली पुलिस दादी चंद्रा देवी  माता लता नागर भावना वसोया बिंद्रा वसोया दीक्षांत बसोया आदि बधाई देने के दौरान उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ