कल्याणपुर महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के परवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सरकार के खिलाफ दी दहाड़


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत में किसानों से देश को बचाने के लिए बड़े  आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार पल-पल किसानों के साथ धोखेबाजी कर रही है एक ओर मुख्यमंत्री किसानों को फ्री बिजली देने की घोषणा करते हैं तो दूसरी ओर बिजली विभाग मीटर लगा रहा है। टिकैत ने कहा कि सरकार की दोहरी नीतियां अब किसानों पर हावी नहीं होगी।महापंचायत में उन्होंने  गन्ना मूल्य भुगतान,धान पराली,बिजलीऔर किसानों के साथ मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के मुद्दों पर सरकार को घेरने का दावा किया।इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग द्वारा ट्यूबेल पर किसानों के विरोध के बावजूद मीटर लगाने का दबाव बनाने, किसानों द्वारा ट्यूबेल से मीटर उखाड़कर बिजली विभाग को सौंपने पर कार्रवाई के नोटिस भेजने आदि मुद्दों पर चर्चा की। राकेश टिकैत ने कहा अब महिलाओं को  आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। जिस तरह महिलाएं मेलों की तैयारी करती हैं अब आंदोलन के लिए भी उन्हें कमर कसनी होगी तभी किसानों की जमीन  और स्वाभिमान की रक्षा की जा सकेगी।मंच की अध्यक्षता कर रहे हाजी कमरुद्दीन ने की संचालक विकास त्यागी ने की हाकम अली ग्राम अध्यक्ष नौशाद अली ब्लॉक उपाध्यक्ष मुजफ्फर अली विकास त्यागी प्रवक्ता, महमूद ,उस्मान प्रधान, मन्नववार भंवाड़ा हामिद अनीश कल्याणपुर अनुज बलियान संदीप पंवार कपिल सोम आदिल प्रधान मुजफ्फर मिस्त्री आदि लोग मोजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ