उम्मीद संस्था द्वारा छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दादरी  ।  राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर उम्मीद संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद छात्राओं को पुस्तक बैंक की मुहिम पर हर बच्चा शिक्षित की तर्ज पर आयोजन किया गया । संस्था का उद्देश्य राष्ट्र समृद्ध और छात्राओ को बुलंदियों पर पहुंचाया जाए ।शुक्रवार को गांव दुजाना स्थित संस्था की निशुल्क पुस्तक बैंक से शिक्षित करना तथा राष्ट्र की समृद्धि के लिए जरूरतमंद बेटियों को निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई गई । संस्था के संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि महिलाओं की शिक्षा से ही राष्ट्र की प्रगति का रास्ता होकर गुजरता है । राष्ट्र की महिला शक्ति शिक्षित होने पर राष्ट्र मजबूत और उन्नति के मार्ग पर चलेगा । शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं की जीवन में उजाला होता है । और पुस्तकों के सामने झुक कर लगन और मेहनत से पढ़ाई करने पर तरक्की का मार्ग मिलता है । जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराना संस्था का उद्देश्य है । तभी छात्र-छात्राओं के जीवन में उजियारा होता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ