गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा - दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक खेरली हाफीजपुर ऑटो यूनियन व मानव अधिकार संगठन के लोगों ने अपनी याददाश्त खो बैठा निर्वस्त्र निराश्रित असहाय युवक जो रेलवे लाइन के निकटवर्ती स्थित पुलिस बूथ में शरण लिए महीनों से रात दिन गुजारने वाले अनाम युवक की मदद करके परोपकारी कार्य करने को प्रशंसनीय बताते हुए समाजसेवी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के नंद गोपाल वर्मा ने कहा है कि निराश्रित व असहाय की मदद करना भी ईश्वर भक्ति से कम नहीं है।उल्लेखनीय है कि दनकौर रेलवे स्टेशन के यात्रियों को ऑटो द्वारा खेरली हाफीजपुर से बिलासपुर दनकौर व ग्रेटर नोएडा के कासना को लाने ले जाने वाले ऑटो ड्राइवरों वेदपाल, राहुल शर्मा, राजू, छत्रपाल, राजकुमार, दीपक, मानसिंह एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश चौधरी आदि ने बताया कि एक अनजान करीब 18 वर्षीय युवक जिसका एक हाथ कटा हुआ है बोलता है, मगर अपना नाम व गांव आदि का कुछ बता नहीं पा रहा है लगता है वह अपनी याददाश्त भी खो बैठा है, उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं वह करीब 1 माह पूर्व से रेलवे लाइन के नजदीक पुलिस बूथ की छतरी के नीचे शरण लिए था उसकी दयनीय दशा देख उसे एवं आसपास रहने वाले निर्बल वर्ग के राहुल और कलुआ आदि को टेंपो यूनियन एवं मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के लोगों द्वारा अपने पास से शरीर पर पहनने कपड़े एवं खाने-पीने का संसाधन जुटाते रहे हैं।इस मौके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नंद गोपाल वर्मा ने बताया कि मानवाधिकार सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सभी लोग इसकी देखरेख में लगे हैं।क्योंकि हमारा मानना है कि मानव अधिकार सुरक्षित रखने एवं दरिद्र अपंग व असहाय की सेवा करना ही ईश्वर भक्ति है।
0 टिप्पणियाँ