-->

हिंदी एवम् अन्य भारतीय भाषाओं का साहित्य में योगदान' विषय पर व्याख्यान का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में  प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के निर्देशन में भारतीय भाषा विकास प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर डॉ.रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया l  मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा, विभागाध्यक्ष  अंग्रेजी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 'हिंदी एवम् अन्य भारतीय भाषाओं का साहित्य में योगदान' विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दियाl राह के पत्थर जैसे प्रसिद्ध उपन्यास  के रचनाकार, कवि एवं प्रसिद्ध उपन्यासकार  प्रोफ़ेसर विकास शर्मा ने हिंदी और संस्कृत विषय की समाज में प्रसंगिकता तथा अंग्रेजी विषय का सदुपयोग  भारतीय संस्कृति की पहचान विश्व में  स्थान रखने हेतु किया जाना चाहिए तथा हिंदी और संस्कृत के महत्व को बढ़ाने पर बल देते हुए अति प्रांजल एवं व्यावहरिक व्याख्यान दिया l  कार्यक्रम में  समिति के सदस्य प्रोफेसर डॉ.दीप्ति बाजपेई,  प्रोफेसर डॉ जीत सिंह, डॉ.जूही बिरला, डॉ.मिंतू ,डॉ,श्वेता सिंह, डॉ.अपेक्षा तिवारी एवम्  डॉ.कनक लता ने  कार्यक्रम के सफल समापन में अमूल्य योगदान दियाl  कार्यक्रम में प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह डॉ.ममता उपाध्याय , डॉ.सीमा देवी डॉ.मीनाक्षी लोहानी, डॉ.कनक कुमार डॉ नीतू सिंह, मणि अरोड़ा, डॉ.बबली अरुण, डॉ.नीलम यादव, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ.माधुरी पाल, डॉ. विनीता सिंह , डॉ.कविता वर्मा डॉ. सोनम शर्मा, सुश्री शिखा रानी  ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई l  व्याख्यान के आखिरी सत्र में  प्रोफेसर विकास शर्मा ने अपने कुछ प्रसिद्ध कविताओं को भी पढ़ा जिससे काव्यमय माहौल भी बनाl कार्यक्रम के आखिरी में छात्राओं ने कुछ  प्रश्नों के माध्यम से अपने जिज्ञासाओं का भी शमन किया l   कार्यक्रम का संचालन डॉ. कनक लता, विशिष्ट वक्ता का परिचय डॉ. अपेक्षा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.जूही बिरला ने कियाl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ