किसान संगठनों का मिला सहयोग,मांगे नहीं मानी तो 9 नवंबर को किसान पैदल मार्च कर करेंगे जिला मुख्यालय का घेराव
दादरी। ग्राम रसूलपुर में भारतीय किसान परिषद के आह्वान पर महापंचायत का आयोजन करनिर्णय लिया गया कि एनटीपीसी प्रबंधन एवं प्रशासन आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज में किसान नेताओं को रिहा कराने, मई 94 में किसानों के पक्ष में की गई घोषणाओं को लागू कराने के लिए वार्ता कर सकता है। यदि किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो नौ नवंबर को किसान धरना स्थल से कूंच कर जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे। भारतीय किसान परिषद के प्रवक्ता सुशील चौहान ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा मई 94 में किसानों के पक्ष में की गई घोषणाओं को लागू कराने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से घर लौट रहे किसानों को गांव रसूलपुर में घेर कर पुलिस प्रशासन ने किसानों पर जिस बर्बरता पूर्ण तरीके से अमानवीय व्यवहार कर महिलाओं और किसानों पर लाठीचार्ज उन्हें लहुलुहान किया गया । दर्जन भर किसानों को जेल में डाल दिया गया। प्रशासन की निरंकुश कार्य शैली ने प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल कर किसान विरोधी क़रार दिया है। महापंचायत के दौरान जुटे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन एवं प्रशासन की कार्यशैली से क्षेत्र के किसानों में असंतोष पनप रहा है। अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करने वाले किसानों पर बर्बरता को कार्रवाई सरकार के लिए खतरा साबित होगी। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ललित राणा ने कहा कि लाठीचार्ज के विरोध में विरोध की चिंगारी अब क्षेत्र में भी सुलगने लगी है।
एनटीपीसी ने 22 गांव की जमीन लेकर भी किसानों के हितो में की गई घोषणाओं को आज तक पूरा नहीं किया।जिसके फल प्रभावित किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।एनटीपीसी की तानाशाही और भेदभावपूर्ण नीतियों पर लगाम लगाने के लिए किसान संगठनों का एक मंच पर आकर संयुक्त संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा।इस दौरान जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी,भारत किसान यूनियन अराजनीतिक के अध्यक्ष चौधरी जीवन सिंह,
राष्ट्रीय लोक दल के भूपेंद्र चौधरी,भारतीय किसान यूनियन अजगर से हरवीर नागर,भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति धर्मेंद्र सिंह,भारतीय किसान यूनियन बलराज के अध्यक्ष बलराज भाटी, ब्रह्म सिंह राणा , वीर सिंह सिसौदिया,महेंद्र मुखिया, दिनेश शर्मा, नवीन तेवतिया, धर्मवीर यादव,सूबेदार विजेंद्र सिंह , हातम भाटी,गोपाल शर्मा,सौरभ आजाद
दया प्रधान, रणवीर सिंह, दिनेश शर्मा भूपेंद्र शर्मा सूबेदार सिंह सुखबीर सिंह , वीरेंद्र सिंह नागर, राजवीर सिंह प्रधान,धर्मवीर यादव ,बृजेश यादव कपिल नागर,मनवीर सिंह भाटी,सतवीर नेताजी, नवाब सिंह तेवतिया,हातिम भाटी विजय प्रताप सिंह सुनील फौजी सौरभ भाटी अनिल तोमर समेत अन्य उपस्थित रहे। महापंचायत की अध्यक्षता बाबा रिछपाल व संचालन सुधीर चौहान ने किया।
0 टिप्पणियाँ