कलेक्ट्रेट पर ही किसान दिन रात का धरना देंगे


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर धरना प्रदर्शन के 10 वे दिन भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में एलजी गोल चक्कर से 24 गांव एनटीपीसी दादरी के और 81 गांव नोएडा के किसानों के साथ पैदल मार्च करते हुए कलैक्ट्रेट पहोचे लेकिन जिलाधिकारी महोदय द्वारा ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर किसानों ने एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को ज्ञापन नहीं दिया किसानों ने कहा की डीएम महोदय को ही हम अपना ज्ञापन देंगे अन्य किसी को हम ज्ञापन नहीं देंगे,शाम 5:00 बजने को है जिलाधिकारी महोदय किसानों से ज्ञापन लेने के लिए जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर नहीं पहुंचे हैं जिससे नाराज होकर किसानों ने निर्णय लिया है कि कलेक्ट्रेट पर ही किसान दिन रात का धरना देंगे जब तक जेल में बंद सभी किसानों को बिना शर्त रिहान नहीं कर दिया जाताअभी भी सूरजपुर कलेक्ट्रेट में किसान जगे हुए हैं अर्थात बैठे हुए,धरना स्थल पर जय जवान जय किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन बलराज,भारतीय किसान यूनियन अजगर, भारतीय किसान मजदूर संगठन आदि किसान संगठन ने आज के पैदल मार्च में हिस्सा लिया,इस अवसर पर सतवीर आर्य ,सुरेंद्र प्रधान,जय वीर प्रधान, चरण सिंह प्रधान, जयप्रकाश आर्य, सूरज प्रधान,उषा प्रधान, बलराज भाटी, सुनील फौजी,राजेश उपाध्याय, नीरज त्यागी आशीष चौहान राजेंद्र यादव ,सोनू यादव,डीपी चौहान,सोनू कसाना ,सौरव आजाद , मनदीप राघव, बबली शर्मा, यशवीर सिंह, आदि हजारों किसान महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट में मौजूद है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ