कस्बा शाहपुर में हजारो वोटो का काटने का लगाया आरोप


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना शनिवार को तहसील दिवस में शाहपुर कस्बा के निवासियों तहसील दिवस में पहुँचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा । जानकारी के अनुसार कस्बा शाहपुर के लोगो ने बताया कि सन 1974 में नगर पंचायत का परिसीमन हुआ था उसके अनुसार ही वोट बनी हुई है। लेकिन हजारो वोटो को अवैध बताकर काटा जा रहा है जोकि बिल्कुल गलत है। इस सम्बंध में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,विधायक राजपाल बालियान, पूर्व राज्य मंत्री योगराज सिंह,मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमीहाजी शाहिद त्यागी हाजी अकरम,हाजी इलियास,महमूद आदि के अलावा सैकड़ो कस्बा वासियों ने उपजिलाधिकारी अरुण कुमार से मिलकर कस्बे में अवैध रूप से काटी जा रही वोटो के सम्बंध में विस्तार से बताया और कहा किसी भी समुदाय धर्म के आधार पर किसी की भी वोट ना काटी जाये,नेताओ ने परिसीमन के अंदर सीमा की वोटो बनाया जाये। इस मौके कस्बा शाहपुर के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ