-->

जिला कारागार बुलंदशहर में बंद कैदियों के बच्चों को जरूरत बंद चीजें दी गई,,


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
बुलंदशहर सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था की टीम एवं अंबावता संगठन ने,जिला बुलंदशहर कारगर जेल में जेल अध्यक्ष आरके जयसवाल जी की मौजूदगी में जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर जेल का भ्रमण किया जिसमें सभी को जरूरतमंद चीजें दी गई जिसमें बंद कैदियों के बच्चों को रबड़ पेंसिल कटर कॉपी,किताब आदि वितरित की गई महिलाओं के लिए जरूरत चीजें दी गई जैसे कंगन चूड़ी बिंदी लिपस्टिक जेल में जो सुरक्षाकर्मियों उनको पेन देकर सम्मानित किया जिसमें सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर जी का कहना है कि हम समय-समय पर जेल में बंद बंधुओं का हाल-चाल पूछते रहते हैं अगर कोई दिक्कत होती है तो हम जेल अध्यक्ष जी को अवगत कराते हैं जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी भारतीय किसान यूनियन अंबावता का कहना है कि जेल में जेल अध्यक्ष आरके जयसवाल जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा जिन्होंने जेल में व्यवस्था को बड़े ढंग से सचारू रूप से चला रखा है हमने जहां पर खाना बनता है उसका भी निरीक्षण किया जहां पर मसाले और पिसाई आटे की होती है उसका भी निरीक्षण किया सभी बच्चे औ महिलाओं और पुरुषों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा उन्होंने कहा है कि जब से यह यह जेलर साहब आए हैं हमें किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं है उसी बीच जेल कार गार बुलंदशहर के अध्यक्ष आरके जयसवाल का कहना है कि व्यवस्था बहुत अच्छी कर दी गई है और आगे भी व्यवस्था बहुत अच्छी चलती रहेगी जब तक मैं रहूंगा जब तक मेरी कैदियों को कोई भी किसी भी चीज की परेशानी या का सामना नहीं करना पड़ेगा यह मैं आपको आश्वस्त करता हूं इस मौके पर सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्योति तोमर ममता गर्ग वर्षा निशु तोमर राजकुमार रूपबास आदि पुलिसकर्मी स्टाफ मौजूद रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ