गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समीपवर्ती ग्रामवासियों को मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक चिक्तिसा शिविर का आयोजन 21 नवबंर, 2022 को ग्राम खंगोड़ा में किया गया। आयोजित मैडीकल कैम्प में 240 महिलाएं एवं पुरुष ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। इस मैडिकल शिविर में डा.कल्पना और डा. पंकज ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी। मैडीकल शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर, हेपिटाइटस, हेमोग्लोवीन व शुगर की निःशुल्क जांच की व्यवस्था भी की।पिछले दिनों में समीपवर्ती ग्राम सीधीपुर, ऊंचा अमीरपुर एवं ततारपुर में भी हेपिटाइटस मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 500 लोगों ने भाग लिया था। अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी ने 05 गावों में ओपेन जिम की व्यवस्था कौशल एवं स्वस्थ के लिए की। प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य की व्यवस्था सुधारने हेतु अंतरराष्ट्रिय हृदय दिवस पर स्वास्थ्य हृदय सम्बोधन लैक्चर खांगोड़ा ग्राम में आयोजित किया। एनटीपीसी दादरी कौशल विकास के लिए व्यवसाहीक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
0 टिप्पणियाँ