-->

मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की जांच व दवा वितरण


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर- ग्रेटर नोएडा अंतर्गत कस्बा बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज परिसर में स्पेस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की ओर से रविवार को बिलासपुर स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज परिसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया।रविवार को सुबह ग्यारह बजे शुरू हुआ स्वास्थ्य मेला शाम तक चलता रहा। इस बीच शिविर में मरीजों का तांता लगा रहा। सैकड़ों मरीज अपने बीमारियों की जांच करते हुए खून की जांच सहित दवाओं का भी लाभ उठाया। ग्रेटर नोएडा से आए डाक्टर वकील अहमद, डाक्टर मेघा गर्ग, कल्पना चौहान, जितेंद्र, सतेंद्र, राहुल, मनीष ने बारीकियों से बीमारियों के बारे में मरीजों को जानकारियां दीं। कालेज के प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह से शिविर के आयोजन से गरीबों का मुफ्त इलाज संभव हो पता है। जिनके पास सिर्फ दो वक्त की रोटी का इंतजाम है वे अपने गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब से गरीब तबका तक स्वास्थ सेवा मुहैया कराना है। शिविर की आयोजिका व कालेज प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ और लोगों को सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। बल्कि इस पुनीत कार्य से समाज के गरीब तबका का अच्छी तरह से इलाज भी संभव हो पता है। शिविर प्रबंधक कल्पना चौहान ने बताया दो सौ से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया है । ज्यादातर मौसमी बीमारी खांसी जुखाम बुखार के मरीज पाए गए जिन्हें मौके पर उपचार किया गया । गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर संबंधित डाक्टर के सलाह लेकर इलाज कराने को कहा गया है ।
   इस अवसर पर नवनीत अग्रवाल, अमन अग्रवाल, एस शर्मा, सुनीता प्रजापति, एकानंद शर्मा, महेश योगी, शाहनवाज सैफी, रियाज खान, बाबी अग्रवाल, देव अग्रवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रतिक्षा शर्मा, अजय शर्मा, यश वैष्णव, अजय रानी, ऋतु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ