जितेन्द्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद ग्राम खरजीवन पुर खिमावती के गन्ना किसानों ने लोहिया नगर स्तिथ जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन जिसमे गन्ना किसानों का कहना था कि हमारे गांव में स्तिथ मोदी शुगर मिल के क्रय केंद्र पर हम किसान गन्ना आपूर्ति करते आ रहे है जिसमे अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे समय पर तोल का न होना, तोल का आए दिन बंद रहना, समय पर प्लाट से गन्ना नही उठना जैसी परेशानियों को लेकर जिला गन्ना अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय पर सैकड़ो किसानों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें गन्ना किसानों ने यह भी मांग रखी कि हमारे किसान भाइयों के सट्टे को मोदी शुगर मिल से हटाकर सिंभावली शुगर मिल रावली कला केंद्र पर लगवाया जाए तथा हमे पिछले 4 वर्षो का हमारे गांव के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र के कुल गन्ना क्षेत्रफल एवं उस पर कुल गन्ना सप्लाई का रिकॉर्ड हमे उपलब्ध कराए धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि पूर्व में भी हमने इस विषय मे जिला गन्ना अधिकारी को अगवत कराया था लेकिन हमारी समस्या का समाधान नही किया गया।
0 टिप्पणियाँ