ग्राम दुजाना में स्वर्गीय कालूराम बाल्मीकि मेमोरियल अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता के आयोजक मंडल के सदस्य जितेंद्र नागर ने बताया कि नागर क्लब दुजाना के वरिष्ठ खिलाड़ी स्व. कालूराम वाल्मीकि की स्मृति में दिनांक 20 नवम्बर 2022 को अखिल भारतीय शूटिंग बाल ओपन प्रतियोगिता महिला व पुरुष का आयोजन ग्राम दुजाना में हुआ आयोजन। अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम का इनाम ₹51000 द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम का इनाम ₹31000 एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीम का इनाम 21000 का रहेगा । अखिल भारतीय शूटिंग बॉल ओपन प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह दिनांक नवम्बर 19, 2022 समय दोपहर 2:00 बजे श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना गौतमबुद्धनगर मैं आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता - मा. तेजपाल नागर विधायक एवं मुख्य अतिथि - श्रीचन्द शर्मा  सदस्य विधान परिषद उपस्थित रहें । पारितोषिक वितरण समारोह दिनांक नवम्बर 20,2022 समय: 03:00 बजे हुआ ।पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता गजराज नागर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी रहेंगे। महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान,बाम्बे, उतराखण्ड की लड़की एवं लड़कों कि टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही है। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन में तेजपाल नागर विधायक, एम एल सी श्री चंद शर्मा, मनबीर नागर,चमन नागर, जितेंद्र नागर उर्फ बब्लू, संजीव नागर, मां.ब्रहम सिंह नागर, महाराज सिंह, जयपाल सिंह, लीलू नागर दिल्ली पुलिस, विजय नागर एडवोकेट, राजकुमार आर्य एडवोकेट, ओमवीर आर्य एडवोकेट संपादक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स, मुकेश नागर एडवोकेट, हरेंद्र नागर प्रदेश उपाध्यक्ष पिच्छडा वर्ग भाजपा, मित्तल नागर, मा.अजीत नागर, ईश्वर शर्मा, चंद्रपाल नागर, महाशय किरणपाल, मास्टर रविंद्र शर्मा,विनोद नागर रायल ग्रुप, मास्टर तिलक नागर,राजू नागर,राजू नागर, रवी बीडीसी अनिल नागर बाबूजी बीएसएनल,मास्टर किरण पाल नागर, ओमकार नागर एडवोकेट, अन्नू नागर मास्टर महिपाल नागर, तेजवीर नेता, श्री नागर, हिरा नागर, विनोद नागर, मोनू भगतजी, महेन्द्र नागर, पवन नागर, दीपक नागर, प्रमोद ,विनोद, जयवीर नागर एवं अन्य साथी उपस्थित रहै।
नोट-कार्यक्रम के आयोजन में मीडिया पार्टनर की भूमिका में दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ