तीन दिवसीय जिला माध्यमिक विधालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी में हो रहा है आयोजन।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। प्रतियोगिता के सचिव सुनील नागर ने बताया कि 26 वीं तीन दिवसीय जिला माध्यमिक विधालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन मिहिर भोज बालिका इण्टर कालिज, दादरी गौतमबुद्धनगर में हुआ‌।प्रतियोगीता जनपद के सभी पांच जोनों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं  विभिन्न दौड, गोला-फेंक ,लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा.नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, मा.तेजपाल नागर विधायक दादरी, मा.श्रीचंद शर्मा सदस्य विधानपरिषद उ.प्र., वेदपाल भाटी पूर्व चेयरमैन, मा.मनोज नागर , ऋषिपाल नागर प्रधानाचार्य श्री गांधी इण्टर कालिज, दुजाना, राजकुमार आर्य एडवोकेट जिला सहकारवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ओमवीर आर्य एडवोकेट संपादक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ,की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। खेलों का उद्घाटन करते हुए मा.नरेंद्र कश्यप ने भी खिलाडियों का मनोबल बढाया तथा खेलो में सुंदर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । सभी को हरसंभव मदद करने का आश्वासन मंत्री ने किया।कार्यक्रम में खिलाडियों को संबोधित करते हुए मा.तेजपाल नागर ने सभी को जीवन मे खेल के महत्त्व के बारे मे बताया तथा सभी को ईमानदारी से खेलने को कहा। मा.श्रीचंद शर्मा सदस्य विधान परिषद ने भी अपने विचार रखते हुए खिलाडियों को कडी मेहनत करने तथा जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वेदपाल भाटी जी , अनीता नागर जिला खेल अधिकारी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दिनेश भाटी मैनेजर बालिका मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी, खजानी सिंह प्रधानाचार्य, सन्तराम वर्मा प्रधानाचार्य, ओमपाल नागर, प्रवीण नागर, जगबीर सिंह, बालचंद नागर,राजू भाटी, बिट्टू कसाना, विरेंद्र नागर, दीपक शर्मा, नरेंद्र नागर, प्रवीण कुमार,पायल चोधरी ,अलका दिवाकर ,सुप्रिया राठोड़ ,रुचि चोहांन ,सारिका कटियार,अदिति सचदेवा,नेनसी सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ