ग्राम आमका निवासी गांव में गंदगी के कारण हुए घरों में केद !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्राम आमका कि लोकलुभावन सड़क एवं नालियों की तस्वीरें!
दादरी। विकास को तरसता ग्रेटर नोएडा दादरी का आमका गांव। एक तरफ गौतम बुद्ध नगर मैं एयरपोर्ट फिल्म सिटी, स्पोर्ट सिटी, बहुमंजिला इमारतों के द्वारा जहां विकास आसमान की ऊंचाई को छू रहा है वहीं दूसरी तरफ दादरी का गांव आमका नाली खरंजा एवं पानी के निकास के लिए तरस रहा है। गांव आम का के निवासियों गंदगी और से पैदा हुई बीमारियों के कारण स्थिति दयनीय बनी हुई है। गांव का मुख्य मार्ग टूटा एवं मार्ग पर कीचड़ भरे होने के कारण गांव के लोगों का गांव से पैदल निकलना दूभर हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर महामारी के खिलाफ सफाई अभियान चला रखा है वही गौतम बुद्ध नगर जिला विभाग आंखें मूंदकर कबूतर बना हुआ बैठा है। ग्राम वासियों का कहना है कि अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद भी नाली, खरंजा, पक्की सड़क एवं पानी के निकासी के लिए कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है।
आम का गांव, गंदगी के अंबार में डूबा सरकारी हैंडपंप।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ