गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या महोदया के निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनाँक 25 नवम्बर 2022 को महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डॉ लता शर्मा,प्राचार्या, आर,बी,डी. महाविद्यालय,मथुरा रही।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं मुख्य वक्ता द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। छात्राओं को महिला हिंसा उन्मूलन हेतु मुख्य वक्ता द्वारा सारगर्भित व्याख्यान दिया गया।छात्राओं को स्वयं को मजबूत बनाने की ,किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने को प्रेरित किया। डॉ लता द्वारा बताया गया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा सबसे बड़े हथियार है।समाज में आज लड़कियों को चुप्पी तोड़ कर अपने लिए खड़े होने और आगे बढ़कर अपने अस्तिव का अहसास करना पड़ेगा।अपने लक्षय को निर्धारित करने और समाज में हर संघर्ष के लिए तैयार होने को कहा।छात्राओं को गरिमामय जीवन जीने,सचेत होने और अभय होने के लिए प्रेरित किया । महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा देवी , प्रभारी वुमन सेल द्वारा मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ समिति के सभी सदस्य डॉ प्रतिभा तोमर, डॉ बबली अरुण, श्रीमती नीलम यादव ,डॉ. सोनम शर्मा, आदि उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता द्वारा छात्रओं की जिज्ञासाओं का भी समुचित समाधान किया गया।
0 टिप्पणियाँ