-->

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री तथा भारत रत्न श्री अबुल कलाम आज़ाद जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया।आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति के सौजन्य से महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ द्वारा की गई। इस अवसर पर विभाग की छात्राओं ने भारत की आज़ादी एवं आज़ादी के उपरान्त अज्ञानता से आज़ादी में अबुल कलाम आजाद साहब के योगदान को याद किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने कहा कि शिक्षा मात्र मानव व्यवहार में परिवर्तन एवं परिमार्जन की प्रक्रिया नहीं है बल्कि ये राष्ट्र विकास की प्रक्रिया है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों द्वारा भी अबुल कलाम आज़ाद साहब के शैक्षिक दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किये गए। मंच का संचालन एम.एड. इंटर्न की छात्रा कु.कल्पना पाठक और रिंकी शर्मा द्वारा किया गया। विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रमाकान्ति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्राओं की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ