उत्तर प्रदेश :- हापुड़ जिले मे भारतीय किसान यूनियन अज़गर के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने हापुड़ जिले में पदाधिकारियों को पदभार देते हुए संगठन का विस्तार किया इस मौके पर प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर व युवा प्रदेशाध्यक्ष कपिल नागर ने जिला हापुड़ के गाँव अचपल गढ़ी किसान चौपाल का आयोजन किया जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान हेतु विचार रखे गए अचपल गढ़ी निवासी विनीत यादव को युवा जिलाध्यक्ष हापुड़ ,सोनी यादव को महिला जिलाध्यक्ष हापुड़ व हैप्पी पंडित को युवा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया वही प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अज़गर के संगठन का विस्तार कार्यक्रम पूरे प्रदेश में जारी जो जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाइयों को संगठन के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा ।प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर ने कहा कि आज के हालात को देखते हुए कि किसानों को संगठित होना अति आवश्यक है क्योंकि मौजूदा सरकार किसानों को निजी कंपनियों को बेच देना चाहती है मौजूदा सरकार कुछ गिने चुने पूंजीपतियों की जेब की सरकार है जो केवल उद्योगपतियों के हित की बात करती है और किसानों को अपना ग़ुलाम बनाना चाहती है ।इस मौक़े पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना ,हापुड़ जिलाध्यक्ष रोबिन गुर्जर , बुलंदशहर जिलाध्यक्ष बिन्नू अधाना , गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, करतार भाटी ,ब्रह्मपाल भडाना, निशांत भड़ाना ,हरेंद्र गुर्जर ,हर्ष प्रधान ,सुमित भाटी ,कुलदीप भाटी, मिली चौहान ,शर्मा यादव ,नीटू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ