गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या महोदया के निर्देशन में डॉ आंबेडकर अध्ययन केंद्र एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 26 नवम्बर 2022 को संविधान दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया , जिसकी मुख्य वक्ता डॉ रोचना मित्तल एस,डी कॉलेज गाजियाबाद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं मुख्य वक्ता द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सर्वप्रथम डॉ सीमा देवी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया साथ रोचक तरीके से छात्राओं को सविधान के प्रति समर्पित करने को कहा। तत्पश्चात मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर रोचना मित्तल द्वारा संविधान के मूल्यों पर गहनता से चर्चा की तथा छात्राओं को बताया कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना किस प्रकार संपूर्ण संविधान को अपने में समाहित किए हुए हैं और यह संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग शब्दों से प्रारंभ होती है जो प्रतीक है इस बात का की भारत का सविधान भारत की जनता को समर्पित है। मुख्य वक्ता के व्याख्यान के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिव्या नाथ जी द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापकों को संविधान की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात डॉ. सीमा देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया । उक्त कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त प्राध्यापको के साथ महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं छात्राओं की उपस्थिति रही । मुख्य वक्ता द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समुचित समाधान किया गया।
0 टिप्पणियाँ