-->

बिना अनुमति चलते पाए जाने पर स्काई जंपर स्पोर्ट्स एंड एम्यूजमेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड स्पेक्ट्रम मेट्रो सेक्टर 75 नोएडा को जिला मनोरंजन विभाग के अधिकारियों ने कराया बंद।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में जनपद में बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के संचालित होने वाले आमोद पर अंकुश लगाने के उद्देश्य जिला मनोरंजन विभाग के अधिकारी गण जिला मनोरंजन कर अधिकारी के नेतृत्व में निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोरंजन कर विभाग की विभागीय टीम के द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2022 को स्काई जंपर स्पोर्ट्स एंड एम्यूजमेंट पार्क प्राइवेट लिमिटेड स्पेक्ट्रम मेट्रो सेक्टर 75 नोएडा का औचक निरीक्षण किया गया, जोकि बिना सक्षम प्राधिकारी( जिला मजिस्ट्रेट) की अनुमति प्राप्त किए बिना संचालन होता पाया गया। उन्होंने बताया कि संचालक का ऐसा अवैधानिक कृत्य उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) अधिनियम 2017 की धारा 4क/8 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इसी क्रम में विगत दिवस अवैध कृत्य को रोकने के लिए विभागीय निरीक्षक अमन सेन एवं राहुल दीक्षित के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त 3 नोएडा से समन्वय स्थापित कर उक्त अवैध संचालन को बंद कराया गया एवं नियमानुसार अन्य कार्यवाही की जा रही है। जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में निरंतर अभियान चलाया जाएगा और यदि कहीं पर भी बिना अनुमति के आमोद संचालित होता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ