-->

भारत स्काउट और गाइड का 72 वां स्थापना दिवस राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा में मनाया गया



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भारत स्काउट और गाइड का 72 वां स्थापना दिवस राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा गौतमबुद्ध  नगर में मनाया गया ।स्काउटिंग की शुरुआत 7 नवंबर में 1907 को गई थी।  स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल थे भारत स्काउटिंग के क्षेत्र में समर्पित व्यक्ति लार्ड बेडेन पावेल ,एनी बेसेंट, पंडित मदन मोहन मालवीय पंडित श्रीराम बाजपेई डॉक्टर हृदयनाथ कुजरू आदि थे कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रही 
9:00 सर्वधर्म प्रार्थना 
9:30 बजे स्काउट प्रार्थना 
9:35 ध्वजारोहण 
9:40 सत्र प्रारंभ क्विज प्रतियोगिता 
10:30 पर पेंटिंग प्रतियोगिता
11: 30पर रंगोली प्रतियोगिता 
12:30 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम  2:00 बजे परितोष वितरण 
उक्त कार्यक्रम सफल बनाने में प्रधानाचार्य श्री राम कुमार सोदिया द्वारा ध्वजारोहण प्रधानाचार्य आकाश सिंह सेंगर परितोष वितरण में आसाराम पुष्कर विमल चंद्र प्रकाश देवेंद्र मधुसूदन महिपाल प्रशांत दीपक चौधरी गाइड कैप्टन दुर्गावती खुशबू गर्ग प्रतिभा संतोष सिंह गौरव सिसोदिया आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालन करने में कालेज के प्रवक्ता जिला प्रशिक्षण राजकुमार शर्मा का अटूट सहयोग दिया,क्षेत्र के स्कूलों में डीपीएस आदर्श इंटर कॉलेज प्यावली जीआर ग्लोबल सेंट हूड आदि ने स्थापना दिवस मनाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ