-->

जीबीयू में नामांकन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर जैसा की ज्ञात है कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 की नामांकन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 12 नवम्बर तक थी लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 अभी भी जारी है और इस क्रम में विश्वविद्यालय में हर दिन नामांकन  की जानकारी लेने और नामांकन हेतु पूछताछ करने छात्र बड़ी संख्या में आ रहे हैं। चूँकि दिल्ली राजधानी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया अभी भी जारी है, अतः जीबीयू प्रशासन ने भी इसे और छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 नवम्बर तक कर दी गई है। इस बढ़ी हुई अवधि में फर्स्ट कम फर्स्ट के आधार पर नामांकन उन विषयों में दी जाएगी जिस विषय में कुछ स्थान रिक्त है।इस संदर्भ में जीबीयू के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अबतक विश्वविद्यालय में इस सत्र में पिछले हर शैक्षिक सत्र से अधिक नामांकन हुआ है। अभी तक विश्वविद्यालय में कुल 2000 से अधिक छात्रों ने नामांकन ले लिया है। पिछले दो वर्षों में हुए विदेशी छात्रों के की संख्या में भी इस वर्ष बढ़ोतरी देखी गई है। अब तक लगभग 70 विदेशी छात्रों ने नामांकन ले लिया है। ज़्यादातर विदेशी छात्रों ने बौद्ध अध्ययन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया है। इस वर्ष विदेशी छात्रों के नामांकन में एक बात उल्लेखनीय है कि बौद्ध अध्ययन के अलावा अन्य विषयों में भी रुझान देखी जा रही है। ख़ास कर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रमों में यह रुझान बढ़ी है जो कि हर्ष का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ