-->

भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 27 वे दिन भी रसूलपुर तिराहे पर शान्ति पूर्ण अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा





मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 27 वे दिन भी रसूलपुर तिराहे पर शान्ति पूर्ण अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा सुधीर चौहान ने बताया की एनटीपीसी दादरी पर भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 27 वे दिन भी रसूलपुर तिराहे पर शान्ति पूर्ण अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया की एनटीपीसी के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 27 वे दिन किसानों को जेल से रिहाई हो रही है एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसान 1 नवम्बर को एनटीपीसी पर शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन करके शाम को लगभग 4 बजे वापस आपने घर जा रहे थे तभी रसूलपुर गाँव के तिराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को घेर कर निर्दोष किसानों,महिलाओ व बुजुर्गों बच्चों पर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर बर्बरता की थी जिसमें कैई महिलाओं और किसानों को गंभीर चोटें आई थी।एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों ने सुखबीर खलीफा सहित 53 नामजद और 500 अज्ञात किसानो पर संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें 1 नवम्बर से ही भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा सहित 12 किसान पिछले 26 दिनों से जेल में बंद है जिनमें से कल रात 10 बजे 9 किसानो को 26 दिनों बाद रिहा किया गया था किसान नेता सुखबीर खलीफा, ऊदल शास्त्री, संकेत नागर की रिहाई कल नहीं हुई थी जिनकी रिहाई कल हुई है उनके नाम,मानविंदर भाटी,विपिन राणा,जितेंद्र राणा,मोहित शर्मा,पंकज खारी,मनोज कुमार,सुमित तोमर,विनय, विक्रम तोमर, 27 दिन जेल मैं रहने के बाद आज भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा , उदल शास्त्री व  संकेत नागर  इन तीन किसानों/व्यक्तियो की रिहाई देर रात हो जायेगी।आज के धरने की अध्यक्षता  सतबीर आर्य  ने की और संचालन प्रवीण चौहान ने किया,इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान,सुधीर चौहान,सतबीर आर्य,आशीष चौहान,अशोक चौहान, विवेक बीडीसी,राजेश बीडीसी यादराम सिंह, जतिन, परमाल सिंह, तनिस,गौरव राघव, रविंद्र शर्मा,आयूष राणा, पिन्टू पंडित,हरबीर सिंह, हरिनंद शर्मा, सुरेश त्यागी,सब्बन पहलवान,नीरज त्यागी , अक्षय राणा,मनोज यादव ,सौरव आजाद , मनदीप राघव, बबली शर्मा, यशवीर सिंह, रामू ,विकास गौतम ,विक्रम,करण,मोहित,लता गौतम ,विमल शर्मा,सोनिया राघव,ओमवती,वीरवती,कृष्णा,गुड्डी,सुमिता राघव, कमलेश देवी, गायत्री , स्वाति, अभिनव तोमर धर्मवीर तोमर नकुल तोमर विक्की तोमर दुष्यंत तोमर बंटी तोमर व मंजू देवी आदि की संख्या में महिला और पुरुष धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ