-->

दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब तथा 2300 किलोग्राम लहन हुआ बरामद।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश  के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी,  ग़ाज़ियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन  एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक  28.11.2022 को आबकारी टीम, गाजियाबाद द्वारा  थाना टीला मोड़  एवं थाना लोनी के महमूदपुर, मथुरा पुर ,शेरपुर, ,रिस्तल,सीती और भूपखेड़ी के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश दे कर गहन तलाशी की गयी। दबिश के दौरान लगभग 170 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 2300 किलोग्राम लहन बरामद हुआ।   बरामद अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया ।आबकारी अधिनियम  की सुसंगत धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ