भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 22 वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर अशोक चौहान ने बताया की एनटीपीसी दादरी पर भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 22 वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा सुधीर चौहान ने बताया की एनटीपीसी के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 22वे दिन गोपाल शर्मा को प्रति आत्मक एनटीपीसी बना कर गोला लाठी लगायीं ओर किसानो ने संदेश दिया की 24 गाँव के किसान अपना हक लेने के लिए किसी हद जा सकते हैं इसलिए एनटीपीसी किसानों की माँगो पूरा करें।आज के धरने की अध्यक्षता रोहतास सिंह गाँव सिलारपुर ने की और संचालन विवेक बीडीसी बिसाहड़ा ने किया इस अवसर पर सुधीर चौहान,जय प्रकाश आर्य,सतबीर आर्य,आशीष चौहान,सुबोध पहलवान,अशोक राजेश बीडीसी यादराम सिंह, जतिन, परमाल सिंह, तनिस,गौरव राघव, रविंद्र शर्मा,आयूष राणा, पिन्टू पंडित,हरबीर सिंह, हरिनंद शर्मा, सुरेश त्यागी,सब्बन पहलवान,नीरज त्यागी , अक्षय राणा,मनोज यादव ,सौरव आजाद , मनदीप राघव, बबली शर्मा, यशवीर सिंह, रामू ,विकास गौतम ,विक्रम,करण,मोहित,लता गौतम ,विमलशर्मा,सोनियाराघव,ओमवती,वीरवती,कृष्णा,गुड्डी,सुमिता राघव, कमलेश देवी, गायत्री , स्वाति,मंजू देवी आदि महापंचायत में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ