भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 21 वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी पर भरतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 21 वे दिन रसूलपुर तिराहे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहाअशोक चौहान ने बताया की एनटीपीसी के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 21वे दिन धरनारत किसानों को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारीगण पहोचे ओर किसानों के बीच पहोचकर किसानों को अपना समर्थन दिया।सतबीर आर्य ने बताया की  रसूलपुर एनटीपीसी दादरी पर किसानों का धरना 21वे दिन शान्ति पूर्ण रहा  जेल मैं बंद सभी 12 किसानों को तत्काल रिहा करें शासन प्रशासन अगर किसानों को एक दो दिन में जेल से रिहा नहीं किया गया तो धरनास्थल पर बडा निर्णय लेकर बडा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगे किसान जिसकी समपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।आज के धरने की अध्यक्षता लीला सिंह गाँव खंगौड़ा ने की और संचालन प्रवीण चौहान ने किया इस अवसर पर जय जवना जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी, भारतीय किसान यूनियन भानू से बेगराज गुर्जर, लाड़सहाब लोहिया, प्रेम सिंह भाटी,सुभाष भाटी, विकास गुर्जर, राजबीर मुखिया,भारतीय किसान परिषद से सुधीर चौहान,जय प्रकाश आर्य,सतबीर आर्य, सोनू कसाना, संदीप चौहान,सोनू यादव,आशीष चौहान,सुबोध पहलवान,अशोक चौहान,योगेश, रविराज चौहान,विक्रम,हरबीर सिंह, हरिनंद शर्मा, सुरेश त्यागी,सब्बन पहलवान,नीरज त्यागी ,राजेंद्र यादव, अक्षय राणा,मनोज यादव ,सौरव आजाद , मनदीप राघव, बबली शर्मा, यशवीर सिंह, रामू ,विकास गौतम ,विक्रम,करण,मोहित,लता गौतम ,विमल शर्मा,सोनिया राघव,ओमवती,वीरवती,कृष्णा,गुड्डी,सुमिता राघव, कमलेश देवी, गायत्री , स्वाति,मंजू देवी आदि महापंचायत में हजारों की संख्या में महिला और पुरुष धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ